मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व विधायक ईश्वर सिंह ने दिया नि:शुल्क लॉ व एलएलएम करवाने का आफर

08:34 AM May 15, 2025 IST
गुहला में बुधवार को अर्पणदीप का मुंह मीठा करवाते पूर्व विधायक ईश्वर सिंह। -निस

जीत सैनी/निस
गुहला चीका, 14 मई
बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश मेें टॉप करने वाले स्योमाजरा स्कूल के छात्र अर्पणदीप सिंह पर अब आगे की पढ़ाई के लिए आफरों की झड़ी लग गई है। बुधवार को पूर्व राज्यसभा सांसद व गुहला से दो बार विधायक रहे ईश्वर सिंह ने उसे उनके कुुरुक्षेत्र स्थित लॉ कालेज से निशुल्क एलएलबी व एलएलएम करवाने का न्योता दिया तो वहीं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अर्पण की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करने का जिम्मा लिया है। ईश्वर सिंह बुधवार को स्यो माजरा स्कूल में पहुंचे अर्पणदीप सिंह का मुंह मीठा करवाया और इस उपलब्धि पर उनके माता पिता व स्कूल स्टाफ को बधाई दी। पूर्व विधायक ने कहा कि अर्पणदीप सिंह यदि भविष्य में कानूनी की पढ़ाई करके वकालत के क्षेत्र में काम चाहता है या ज्यूडिशयरी के क्षेत्र में सेवाएं देना चाहता हैं तो उनके कुरुक्षेत्र में स्थित लॉ कालेज से निशुल्क एलएलबी और एलएलएम कर सकता है। ईश्वर सिंह ने कहा कि एलएलबी और एलएलएम की इस सात साल पढ़ाई में अर्पण की फीस, हास्टल खर्च व किताबें सब उनके कालेज की तरफ से वहन की जाएगी।

Advertisement

एचएसजीपीसी वहन करेगी पढ़ाई का पूरा खर्च

गुरुद्वारा पातशाही छठी एवं नौंवी चीका में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से अर्पणदीप सिंह व उनके माता-पिता को सिरोपा पहना सम्मानित किया गया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मेजर सिंह गुहला, भूपेंद्र सिंह लाडी, बलविंद्र सिंह भिंडर व गुरनाम सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा कि अर्पणदीप सिंह की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च कमेटी द्वारा वहन किया जाए ताकि यह होनहार बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करके देश का नाम रोशन कर सके। मेजर सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कमेटी में यह प्रस्ताव अवश्य पास हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement