मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व विधायक गोल्डी बोले, किसी पार्टी से नाता नहीं

07:09 AM Oct 23, 2024 IST

संगरूर, 22 अक्तूबर (निस )
संगरूर जिले की राजनीति में उस समय हलचल शुरू हुई जब पूर्व कांग्रेसी विधायक दलबीर गोल्डी ने ऐलान करते हुए कहा कि अब वह किसी भी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। वं 6 महीने से घर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वह 2027 में धूरी से चुनाव लड़ेंगे अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें धूरी से सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ना पड़े तो वह लड़ेंगे। फिलहाल उनका कांग्रेस के साथ कोई तालमेल नहीं है।
बताया जा रहा है कि दलबीर गोल्डी संगरूर से टिकट के दावेदार थे जहां उन्हें टिकट नहीं मिली। गौरतलब है कि दलबीर गोल्डी कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए थे। दलबीर गोल्डी धूरी से कांग्रेस के एमएलए रह चुके हैं। वह स्टूडेंट के समय से पॉलिटिक्स में हैं और पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रधान रह चुके हैं। गत दिनों आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया था जिसमें बरनाला से हरिंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था। उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि वह पार्टी से नाराज चल रहे हैं।

Advertisement

Advertisement