पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी की कांग्रेस में वापसी
संगरूर, 12 अप्रैल (निस)
संगरूर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और धूरी से पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी शनिवार को कांग्रेस पार्टी के महासचिव और पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल की मौजूदगी में फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने इस संबंध में जानकारी साझा की। वड़िंग ने कहा कि छोटे भाई गोल्डी का पार्टी में हार्दिक स्वागत है। वह आज महासचिव और राज्य प्रभारी भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा की उपस्थिति में औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल दो दिवसीय दौरे पर यहां हैं और पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गोल्डी पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में संगरूर लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट न मिलने पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
हालांकि, कुछ महीने बाद गोल्डी आम आदमी पार्टी से भी अलग हो गए। गोल्डी 2017 में कांग्रेस के टिकट पर धूरी विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने थे। वह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष भी थे।
गौरतलब है कि गिद्दड़बाहा उप चुनाव के समय भी दलवीर गोल्डी कांग्रेस में शामिल होने वाले थे कि प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि पार्टी में गोल्डी के लिए कोई जगह नहीं है। गोल्डी गद्दार है इसलिए उसे पार्टी में नहीं लिया जाएगा।