किसानों के मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री से की बात : जेपी दलाल
लोहारू, 10 मार्च (निस) : प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सिवानी, लोहारू तथा बहल का दौरा कर प्रदेश के किसानों सहित आमजन को होली के त्यौहार की बधाई एवं शुभकांमनाएं दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश और देश वासियों के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। भिवानी और दादरी जिलों के ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी से बात की है। सीएम ने पीड़ित किसानों की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
सीएम के सामने रखी समस्याएं
उन्होंने कहा कि भिवानी और चरखी दादरी जिलों के किसानों की 2023 खरीफ फसल बीमा राशि को टेक्नीकल एडवाइजरी कमेटी द्वारा अनुचित रूप से कम कर दिया गया, जिससे किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ ।
इस गंभीर मुद्दे को लेकर भी मैंने मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर किसानों को उनका हक दिलाने की मांग की है।
जेपी दलाल ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को बताया कि बीमा राशि की कटौती आचार संहिता लागू होने के दौरान की गई, जो किसानों के साथ बड़ा अन्याय है। मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो, ताकि किसानों को उनकी बीमा राशि का पूरा लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व हरियाणा सरकार किसान एवं गरीबों की हितैषी है। किसान व गरीब का हक नहीं मरणे दिया जाएगा और बिन मांगे उनका हक दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी की घोषणा के अनुसार सरकार 15 मार्च से एमएसपी पर किसान की सरसों की खरीद शुरू की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा सभी प्रबंध किए जा रहे हैं, किसान को फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।