For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों के मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री से की बात : जेपी दलाल

01:23 AM Mar 11, 2025 IST
किसानों के मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री से की बात   जेपी दलाल
जेपी दलाल
Advertisement

लोहारू, 10 मार्च (निस) : प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सिवानी, लोहारू तथा बहल का दौरा कर प्रदेश के किसानों सहित आमजन को होली के त्यौहार की बधाई एवं शुभकांमनाएं दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश और देश वासियों के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। भिवानी और दादरी जिलों के ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी से बात की है। सीएम ने पीड़ित किसानों की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

Advertisement

सीएम के सामने रखी समस्याएं

उन्होंने कहा कि भिवानी और चरखी दादरी जिलों के किसानों की 2023 खरीफ फसल बीमा राशि को टेक्नीकल एडवाइजरी कमेटी द्वारा अनुचित रूप से कम कर दिया गया, जिससे किसानों को करोड़ों का नुकसान हुआ ।

इस गंभीर मुद्दे को लेकर भी मैंने मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर किसानों को उनका हक दिलाने की मांग की है।

Advertisement

जेपी दलाल ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को बताया कि बीमा राशि की कटौती आचार संहिता लागू होने के दौरान की गई, जो किसानों के साथ बड़ा अन्याय है। मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो, ताकि किसानों को उनकी बीमा राशि का पूरा लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व हरियाणा सरकार किसान एवं गरीबों की हितैषी है। किसान व गरीब का हक नहीं मरणे दिया जाएगा और बिन मांगे उनका हक दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी की घोषणा के अनुसार सरकार 15 मार्च से एमएसपी पर किसान की सरसों की खरीद शुरू की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा सभी प्रबंध किए जा रहे हैं, किसान को फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement