मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल की अकाली दल में वापसी

07:09 AM Jun 06, 2025 IST

लुधियाना (निस) :

Advertisement

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता सोहन सिंह ठंडल, जिन्होंने होशियारपुर जिले के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर पिछला उपचुनाव लड़ा था, आज यहां पुनः शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं। आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. दलजीत सिंह चीमा, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, शरनजीत सिंह ढिल्लों, हीरा सिंह गाबड़िया और एसआर कलेर सहित अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। उनका स्वागत करते हुए अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब भर के लोगों को यह एहसास हो रहा है कि अकेले अकाली दल ही गैंगस्टर संस्कृति को खत्म करके और शांति और विकास के युग की शुरुआत कर सकती है।
राज्य को बचा सकता है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में अन्य राजनीतिक दलों के कई नेता शिरोमणि अकाली दल में शामिल होंगे।

Advertisement
Advertisement