पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा ने किया मेडिकल सेंटर का शुभारंभ
फरीदाबाद, 8 दिसंबर (हप्र)
महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन (एमआईएसएफ) द्वारा सेक्टर-16 मार्केट में सागर सिनेमा के पास एक मेडिकल सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हरियाणा में रिकार्ड विकास कार्य पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले परियोजना शुरू होती है और पूरे देश में इसके बाद लागू होती है, जिसका जीता जागता उदाहरण बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है। उन्होंने कहा कि मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुमंत गुप्ता ने इस कार्य में सहयोग कर जनता की भलाई का कार्य किया है।
सीमा त्रिखा ने कहा कि वह तो महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन का एक हिस्सा रही हैं, मैंने तो समाज सेवा का काम अजीत पटवा अंकल से सीखा है और वह ऐसे व्यक्ति हैं जो हर सामाजिक कार्य में खड़े मिलेंगे, उम्र में 81 वर्ष और कार्य से 81 का उल्टा 18 वर्ष।
उन्होंने ने कहा कि जो कोई नहीं कर पाया वह कार्य यह संस्था कर रही है। पूरे हरियाणा में फरीदाबाद से स्टेम सेल दान दाता पंजीकरण का कार्य जो लाइलाज बीमारी का जीवन रक्षण करता है वह यह संस्था कर रही है।
संस्था के निदेशक उमेश अरोड़ा ने अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। संस्था के उपाध्यक्ष प्रमोद सचदेवा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कीस्टो दयाल मिश्रा, दिवाकर मालिक, योगेश मल्होत्रा, प्रोमिल जैन, सोनिया, पूजा, सत्यनारायण जैन, प्रदीप बंसल आदि उपस्थित थे।