मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को पूर्व मंत्री ओपी यादव ने दी श्रद्धांजलि

09:19 AM Apr 09, 2025 IST
रेवाड़ी के सेक्टर-18 में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट. सिद्धार्थ यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते विधायक ओपी यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 8 अप्रैल (हप्र)
नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने मंगलवार को शहीद लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के सेक्टर-18 स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि भारत मां के महान सपूत सिद्धार्थ यादव के बलिदान पर हम सबको गर्व है । उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार शहीद सिद्धार्थ यादव के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि धन्य है शहीद सिद्धार्थ के माता-पिता जिनकी कोख से सिद्धार्थ जैसे देशभक्ति ने जन्म लिया।
गौरतलब है कि शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का जगुआर विमान गुजरात के जामनगर में प्रैक्टिस मिशन के दौरान उड़ान भरने के बाद सुवरदा गांव के मैदान में क्रैश हो गया।

Advertisement

Advertisement