पूर्व मंत्री ने रखी सूरदास मंदिर की आधारशिला
फरीदाबाद, 30 अगस्त (हप्र)
गांव मवई ग्रेटर फरीदाबाद में बनाए जा रहे बाबा सूरदास जी के भव्य मन्दिर के भूमि पूजन का बतौर मुख्य अतिथि महेन्द्र प्रताप पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बबली ने विधिवत शुभारंभ किया। इस मन्दिर का क्षेत्रफल लगभग सात हजार वर्ग गज है और तीन करोड़ रुपए के करीब लागत इसको बनाने में आएगी। मन्दिर ट्रस्ट, गांव वासियों व सर्व समाज के सहयोग से इस भव्य मन्दिर का कार्य सम्पन्न होगा। रविवार को श्री कृष्ण जन्माष्टी के शुभ अवसर पर विधिवत पूजन के बाद इस निर्माण कार्य की नींव रखी गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सूरदास हिन्दी के भक्तिकाल के महान कवि थे। हिन्दी साहित्य में भगवान श्रीकृष्ण के अनन्य उपासक और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि महात्मा सूरदास हिंदी साहित्य के सूर्य माने जाते हैं। इस अवसर पर पंडित महेंद्र, राजेंद्र, चिम्मनलाल, चिरंजी, राजबीर, सुन्दर, रामकिशन, बिजेंद्र शर्मा पार्षद, मनीष, महेश, रामकुमार, ओमपाल, धर्मपाल, धर्मबीर, बिसन, इन्द्र, मुकेश, जयपाल, रामरतन, एलआर शर्मा सहित इलाके व गांव के लोग उपस्थित रहे।