पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने गांव खरावड़ में किसान पंचायत कर सुनीं समस्याएं
रोहतक, 23 मार्च (हप्र/निस)
पूर्व मंत्री व किसान नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा द्वारा जिले के खरावड़ गांव में एक किसान पंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत में खरावड़ गांव व उसके आस-पास के गांवों से किसानों ने भाग लिया। खरावड़ गांव के पूर्व सरपंच उमेद सिंह मलिक की बैठक में हुई किसान पंचायत में पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने किसानों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान कराने का भरोसा दिलवाया। गांव के पूर्व सरपंच उमेद सिंह मलिक ने किसानों के साथ-साथ खरावड़ गांव की समस्याएं भी रखी जिसमें पीने के पानी की किल्लत, स्ट्रीट लाइट और पानी निकासी जैसी समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गांव में स्ट्रीट लाइट तो लगी हुई है लेकिन इसमें बिजली नहीं आती। किसानों को सिंचाई का पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। पूरे गांव के किसान नायब सिंह सैनी की कारगुजारी से खुश नजर आये। 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिये जाने पर भाजपा सरकार की किसान तारीफ कर रहे थे। एक प्रस्ताव पास कर किसानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र से आग्रह किया है कि वह किसान सम्मान निधि की राशि दोगुनी करे।
किसान पंचायत में गांव के ही पूर्व सरपंच बिजेन्द्र मलिक ने कहा कि गांव में रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पर पानी भर जाता है उसका समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक व सांसद की क्षेत्र के विकास में रूचि नहीं है वरना इन समस्याओं का समाधान बहुत पहले हो जाता। विधायक ने विधानसभा सत्र में एक बार भी अपने चुनाव क्षेत्र कलानौर की समस्याओं का जिक्र तक नहीं किया। रोहतक के सांसद सिर्फ वोट लेने गांव में आते है लेकिन उसके बाद वह लोगों की सुध नहीं लेते और न ही कभी गांव में आते हैं। पूर्व सरपंच उमेद सिंह मलिक ने गांव की समस्याएं भी रखी जिस पर पूर्व मंत्री व किसान नेता कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि गांव की जायज समस्याओं को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। किसान पंचायत में भाजपा के वरिष्ठ नेता उदयभान मलिक, जितेन्द्र शर्मा, चुलाना के सरपंच सुन्दर सिंह, मोनु मलिक, वेदपाल आर्या, रणबीर मलिक, लीला सरपंच का लड़का, धीरज मलिक, रामफल, पवन मलिक गन्धरा, दलीप सिंह हुड्डा, प्रताप सिंह दलाल, बलराज नान्दल समेत अनेक लोगों ने किसान पंचायत में भाग लिया। गांव की तरफ से
पूर्व सरपंच उमेद सिंह मलिक ने पूर्व मंत्री व किसान नेता कृष्ण
मूर्ति हुड्डा का पगड़ी बांध कर स्वागत किया।