For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पूर्व मंत्री करण दलाल ने बुलाई महापंचायत, टिकट वितरण पर जतायी हैरानी

08:47 AM Apr 28, 2024 IST
पूर्व मंत्री करण दलाल ने बुलाई महापंचायत  टिकट वितरण पर जतायी हैरानी
पलवल में शनिवार को पत्रकारों से बात करते पूर्व मंत्री करण दलाल।- हप्र
Advertisement

पलवल, 27 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस की लोकसभा टिकट वितरण से कथित तौर पर नाराज चल रहे पूर्व केबिनेट मंत्री करण सिंह दलाल ने एक बार फिर से अपने स्वर बुंलद किए हैं। उन्होंने पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों की एक संयुक्त महापंचायत बुलाने का ऐलान कर दिया है। यह महापंचायत सोमवार 29 अपै्रल को झाडसेंतली गांव में बुलाई गई है। जिसमें दोनों जिलों की जनता को आमंत्रित किया गय है। दलाल का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर इलाके की अनदेखी को सहन नहीं करेंगे। क्योंकि उन्होंने हमेशा ही राजनैतिक दलों से ऊपर जनता को सर्वोपरी माना है इसलिए अगला निर्णय भी इलाके की जनता ही करेगी और जनता का जो भी निर्णय हो वह उन्हें मान्य होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि आजक तक भी वह कांग्रेस पार्टी में ही हैं लेकिन कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी की मदद करना और न करना जनता के निर्णय के ऊपर है क्योंकि पिछले 2 साल से मैने लोकसभा क्षेत्र के दोनों जिलों में संघर्ष का बिगुल फूंका था जिसमें मेरे साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दूसरे दलों के लोगों ने भी अगुवा की भूमिका निभाई थी ऐसे में मैं अपने समर्थकों की राय के बिना कोई निर्णय ले नहीं सकता।
पत्रकार सम्मेलन में आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी समर में उतरने की चर्चाओं के सवाल पर करण दलाल ने कहा कि मैने हमेशा जनता की आवाज पर बडे-बडे निर्णय लिए हैं लेकिन वह महापंचायत के फैसले से पूर्व कुछ नहीं कह सकते। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार महेन्द्र प्रताप सिंह तो कांग्रेस पार्टी को यह लिखकर दे चुके थे कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगेे फिर ऐसे व्यक्ति को ही प्रत्याशी घोषित करना उनकी समझ से परे है। इससे पूर्व यहां जिला कार्यालय पर पहुंचने पर भारी संख्या में लोग एकत्र हुए और दलाल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×