पूर्व मंत्री ने सीएम से मांगा इस्तीफा
रोहतक, 31 अगस्त (निस)
कांग्रेस के पूर्व गृह राज्य मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि प्रदेश का इतिहास रहा है, जब भी किसी ने किसानों को दबाने के लिए उन पर लाठीचार्ज करवाया है, वह सरकार ज्यादा नहीं रही है। उन्होंने इस बारे में आजादी से पहले का भी जिक्र किया। पूर्व मत्री ने कहा कि यह भी सोचने वाली बात है कि सात साल में भी मुख्यमंत्री शासन चलाना नहीं सीख पाए है, जिसके कारण प्रदेश में यह स्थिति बन रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए। इसके अलावा पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ ज्यादती कर रही है और इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि आज देश का अन्नदाता सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर है और करीब 600 किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान दे चुके है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।