पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु नाभा जेल से रिहा
05:00 AM Dec 23, 2024 IST
Advertisement
संगरूर, 22 दिसंबर (निस)
Advertisement
पिछले चार महीने से नाभा जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आज उन्हें नाभा जेल से रिहा करने का आदेश दिया। रिहाई के बाद जेल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि सबसे पहले वह परमपिता परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं और उसके बाद कोर्ट को भी धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि वह आज अपने घर पहुंच रहे हैं क्योंकि सच्चाई की जीत हुई है। समय आने पर वह उन बड़ी बातों को सामने लाएंगे जो उनके खिलाफ की गई हैं। इस मौके पर उनके स्वागत के लिए प्रिंसिपल मोहन लाल शर्मा, सुप्रित सिंह शेरू, भुजिंदर पाल समाना आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement