For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व मंत्री असीम गोयल ने केजरीवाल को बताया राजनीतिक ‘ड्रामा क्वीन’

07:30 AM Jan 02, 2025 IST
पूर्व मंत्री असीम गोयल ने केजरीवाल को बताया राजनीतिक ‘ड्रामा क्वीन’
Advertisement

अम्बाला शहर, 1 जनवरी (हप्र)
संघ प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। अम्बाला में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री असीम गोयल ने केजरीवाल पर शब्दों के तीखे बाण छोड़ते हुए केजरीवाल को राजनीति की ड्रामा क्वीन करार दिया है। दरअसल दिल्ली चुनावों से पहले राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है।
इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर कुछ सवाल पूछ डाले, जिन्हें लेकर केजरीवाल अब भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गये हैं। असीम गोयल ने कहा कि अन्ना आंदोलन की राजनीतिक पैदाइश केजरीवाल ने अपने बच्चों की झूठी कसम खाने और दिल्ली की जनता से झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया। असीम गोयल ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि आज तक ये दिल्ली की जनता को पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पाए। यमुना को साफ नहीं करवा पाए। सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवा पाए।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में एक जगह भी बता दें जहां पीने का साफ पानी आता हो। असीम गोयल ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं। बिना कोई विभाग लिए लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड विश्व में केवल केजरीवाल ने बनाया है, जो उनके आत्मिक डर और चाालाकी का परिचायक है।

Advertisement

आंदोलन करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार

किसान आंदोलन, जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर भी पूर्व मंत्री असीम गोयल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आंदोलन करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है। जगजीत सिंह डल्लेवाल बुजुर्ग हैं और आज पूरे देश को उनके स्वास्थ्य की चिंता है, उन्हें अपना अनशन समाप्त करना चाहिए। केंद्र सरकार जरूर किसानों से बात करेगी और पूर्व में भी केंद्र की कमेटी ने किसानों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रहा है, लेकिन पंजाब सरकार 6 फसलों के भी नाम बता दे, जो वह एमएसपी पर खरीद रही हो।

सुरजेवाला, सैलजा को दिया जवाब

दलित छात्रा के मामले में सवाल उठा रहे रणदीप सुरजेवाला और सांसद कुमारी सैलजा को लेकर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक तंवर को प्रताड़ित करने का मामला हो या खुद चुनावों में कुमारी सैलजा का मामला हो या सैलजा को कांग्रेस के एक गुट द्वारा जातिसूचक शब्द कहना। इन बातों को लेकर पहले सैलजा श्वेत पत्र जारी करें। उसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement