For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पूर्व मंत्री अकरम खान ने सरपंच सहित दर्जनों लोगों का पार्टी में किया स्वागत

08:45 AM May 23, 2024 IST
पूर्व मंत्री अकरम खान ने सरपंच सहित दर्जनों लोगों का पार्टी में किया स्वागत
बूडिया इलाके के गांव मुकारमपुर में कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत करते पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान। -निस
Advertisement

जगाधरी, 22 मई (निस)
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान का बुधवार को गांव मुकारमपुर में पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरपंच के परिवार सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की नीतियों में आस्था जताई।
पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान ने पूर्व सरपंच तैय्यब हुसैन, सरपंच मुकारमपुर शबनम, पंचायत समिति के सदस्य कोशर अली बीबीपुर, पंच इब्राहिम, महिला सरपंच प्रतिनिधि जावेद हसन, सत्तार, असलम, इंतजार सहित एक लोगों को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान ने कहा कि देश के लोग मोदी नहीं बल्कि कांग्रेस की बात पर भरोसा करती है। कांग्रेस पार्टी ने जो कहा उस पर अमल किया। उन्होंने लोगों से अंबाला लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार वरुण मुलाना को जिताने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस के युवा नेता अरशद पोसवाल ने पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान को भरोसा दिलाया कि गांव मुकारमपुर व बीबीपुर से वरुण मुलाना रिकार्ड मतों से बढ़त लेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच इनाम पोसवाल, मुस्लीम, चौ. अरशद गुर्जर, नीरज साबापुर, सरपंच लाल सिंह कैत, अमर सिंह मंडी, पूर्व सरपंच मंडी सालिम, हेमंत कश्यप, असलम खान आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×