मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व मेयर रेणु गुप्ता ने वीर बाल दिवस को बताया उद्देश्यपूर्ण

07:57 AM Dec 27, 2024 IST
करनाल में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक जगमोहन आंनद, पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता। -हप्र

करनाल, 26 दिसंबर (हप्र)
कैथल रोड स्थित करनाल स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में सरबंस दानी दशमेश पिता के चारों साहिबजादों की महान व लासानी शहादत की पवित्र याद में जिला स्तरीय वीर बाल दिवस का अत्यंत प्रभावशाली आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में करनाल विधायक जगमोहन आनंद, भाजपा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता, करनाल की पूर्व महापौर रेणु गुप्ता, हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर फिजिकल डिसेबल की चेयरपर्सन मेघा भंडारी,पूर्व महिला जिला अध्यक्ष मीनाक्षी भिंडर, पूर्व एमसी रजनी प्रोचा, मनमीत सिंह बावा, मोहन लोधी, रमेश गिल, पूर्व प्रिंसिपल कमलेश अरोड़ा, एडवोकेट स्वर्ण सिंह व ज्ञानी सुखबीर सिंह इत्यादि ने शिरकत की। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रत्येक भारतीय महान गुरुओं और चार साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान का ऋणी है।
दून इंटरनेशनल स्कूल और स्कूल प्रबंध निदेशक कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ द्वारा उक्त वीर बाल दिवस का जिला स्तर पर अत्यंत प्रभावी आयोजन करवाना एक सराहना योग्य कदम है।
करनाल की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता द्वारा भी दून इंटरनेशनल स्कूल के वीर बाल दिवस आयोजन को अदभुत, प्रभावी व उद्देश्यपूर्ण बताया। दून इंटरनेशनल स्कूल के सर्वप्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का आरंभ भावमयी शब्द गायन के माध्यम से किया।
जिसमें चार साहिबजादों द्वारा देश, संस्कृति और धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान को मार्मिक ढंग से पेश कर उपस्थित सभी को भावविह्वल कर दिया।
इस सफल आयोजन के लिए दून इंटरनेशनल स्कूल स्टाफ से स्वर्ण कौर, डिंपल दीनदयाल, वीणा शर्मा, सुभद्रा, रंजीत कौर, मनप्रीत कौर, रूपिंदर कौर, प्रीत कौर, हरप्रीत कौर, मनप्रीत सिंह मोंटी, रोहित, मनु कश्यप, गौरव इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन व दूध के लंगर के वितरण से सम्पन्न हुआ।

Advertisement

Advertisement