मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का 79 साल की उम्र में निधन

02:21 PM Jul 18, 2023 IST
ओमन चांडी
Advertisement

पीटीआई
बंगलुरु/तिरुवनंतपुरम, 18 जुलाई
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का मंगलवार तड़के बंगलुरु में 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री की मृत्यु की घोषणा उनके बेटे चांडी ओमन ने एक फेसबुक पोस्ट में की। केरल सरकार ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश और दो दिन के शोक की घोषणा की है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि चांडी का कैंसर के इलाज के दौरान सुबह 4.25 बजे एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह कुल सात वर्षों (2004-2006 और फिर 2011-2016) तक दो बार मुख्यमंत्री रहे। चांडी ने के करुणाकरण और एके एंटनी के नेतृत्व वाली विभिन्न सरकारों में श्रम, गृह और वित्त मंत्री के रूप में भी काम किया था। उन्होंने केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी कार्य किया।

प्रधानमंत्री समेत कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कई अन्य नेताओं ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर मंगलवार को दुख जताया और उनकी दूरदर्शिता तथा पार्टी एवं केरल के प्रति उनके योगदान को याद किया। रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनके चले जाने से देश ने जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है

Advertisement

Advertisement
Tags :
चांडीपूर्वमुख्यमंत्री
Advertisement