For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांग्रेस के हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी गुरिंदर ढिल्लों

07:22 AM May 01, 2024 IST
कांग्रेस के हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी गुरिंदर ढिल्लों
Advertisement

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (एजेंसी)
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले ढिल्लों का कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी में स्वागत किया। यादव ने कहा कि ढिल्लों कांग्रेस और राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के साथ जुड़े हैं। ढिल्लों ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वह राहुल गांधी से प्रभावित हैं।
ढिल्लों ने कहा, ‘मैंने एक पुलिस अधिकारी के रूप में लगभग दो दशकों तक अपने राज्य पंजाब की सेवा की है... मैं राहुल गांधी से अपनी ड्यूटी के दौरान दो बार मिला। पहली बार मुलाकात भारत जोड़ो यात्रा के समय हुई और दूसरी बार उस वक्त मिला जब वह सेवा के लिए स्वर्ण मंदिर गए थे।’ पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह पूरे समर्पण के साथ उसका निर्वहन करेंगे। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी ढिल्लों ने तीन दशक से अधिक समय की सेवा के बाद पिछले दिनों स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। सेवा से विदा लेने के समय ढिल्लों पंजाब पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के रूप में कार्यरत थे। फोटो -प्रेट्र

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×