पूर्व आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार हिमाचल चयन आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
शिमला, 12 सितंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश वन विभाग के मुखिया के पद से सेवानिवृत्त हुए आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति 2 वर्ष या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी करने की अवधि तक की गई है। सेवानिवृत्त कमोडोर रुपन बेम्बे को चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 2 वर्ष या फिर से 65 वर्ष की आयु पूरी करने की अवधि तक की गई है। इसके अलावा सरकार ने एचएएस अधिकारी व एमडी हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासिज फाइनांस एंड डिवेल्पमेंट कॉरपोरेशन कांगड़ा सुखदेव सिंह को आयोग का दूसरा सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति भी 2 वर्ष या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी करने की अवधि तक की गई है।
सात एचएएस अधिकारी बदले
सरकार की तरफ से 7 एचएएस अधिकारियों को तबदील करने संबंधी आदेश भी जारी किए गए हैं। इनमें अभिषेक बरवाल को एसी-कम-बीडीओ पूह से एसी-कम-तहसीलदार परागपुर, कुनिका को एसी-कम-बीडीओ कोटखाई से एसी-कम-तहसीलदार झंडूता, दीक्षित राणा को एसी-कम-बीडीओ काजा से एसी-कम-तहसीलदार चंबा, विपन कुमार को एसी-कम-बीडीओ घुमारवीं से एसी-कम-तहसीलदार संधोल, चिराग शर्मा को एसी-कम-बीडीओ संगड़ाह से एसी-कम-तहसीलदार सलूणी, अमनदीप सिंह को एसी-कम-बीडीओ-आनी से एसी-कम-तहसीलदार इंदौरा तथा पूजा अधिकारी को एसी-कम-बीडीओ बरोह को एसी-कम-तहसीलदार कांगड़ा के पद पर तैनाती दी गई है। राज्य सरकार ने 4 एचएएस अधिकारियों ओशीन शर्मा, आश्रय शर्मा, शिखा और मोहित रत्न को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा है। इसके बाद ही इन अधिकारियों को पोस्टिंग दी जाएगी।