मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

इंगलैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड का निधन

07:51 AM Apr 16, 2024 IST
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (एजेंसी)
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इंगलैंड के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर डेरेक अंडरवुड (78) का सोमवार को निधन हो गया। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को अपनी गेंदबाजी से परेशान करने वाले अंडरवुड को 60 और 70 के दशक की पिचों पर खेलना खतरनाक था। गेंदों में बेहद सटीकता से अपने समकालीन गेंदबाजों में काफी लोकप्रिय अंडरवुड ने 86 टेस्ट में 297 विकेट झटके जो इंगलैंड के किसी भी स्पिनर के सर्वाधिक विकेट हैं।
अंडरवुड ने 24 साल के अपने प्रथम श्रेणी करियर में 2465 विकेट झटके। उन्होंने 1977 में भारत के खिलाफ 5 मैच की शृंखला में 29 विकेट हासिल किये जिससे इंगलैंड ने यह शृंखला 3-1 से अपने नाम की थी। यह इंगलैंड की 1933-34 दौरे के बाद पहली जीत थी। अंडरवुड ने गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 12 बार आउट किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement