For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व कर्मचारियों ने की पेंशन और कैशलेस मेडिकल भत्ते में वृद्धि की मांग

10:47 AM Dec 15, 2024 IST
पूर्व कर्मचारियों ने की पेंशन और कैशलेस मेडिकल भत्ते में वृद्धि की मांग
Advertisement

जींद, 14 दिसंबर (हप्र)
रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग जिला प्रधान किताब सिंह भनवाला की अध्यक्षता में शनिवार को जींद की जाट धर्मशाला में हुई।
इसमें सरकार द्वारा कैशलेस मेडिकल सुविधा बारे निकाले गए नोटिफिकेशन पर चर्चा करते हुए सरकार द्वारा इस सुविधा को लागू करने में की जा रही देरी के लिए सरकार की आलोचना के साथ अनुरोध किया गया कि सरकार इस सुविधा को तुरंत लागू करे।
रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में 65,70 और 75 वर्ष की आयु के उपरांत क्रमश: 5,10 और 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का अनुरोध सरकार से किया।
फैमिली पेंशनर्ज को भी एलटीसी की सुविधा देने और मेडिकल भत्ता 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपए मासिक करने की मांग की गई।
मीटिंग में खजान सिंह खटकड़, मियाँ सिंह खटकड़, शमशेर ढांडा, सतबीर चाहर, सेवा सिंह नरवाल, नेहरू सिंह मलिक, उमेद‌ सिंह, रोशन लाल सिंगला, मांगेराम, धर्मपाल, उदे‌ सिंह संधु, जय सिंह धनकड़, बलवान सिंह, कलम सिंह, पिरथी सिंह मोर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement