पूर्व शिक्षा मंत्री त्रिखा ने वाजपेयी को किया याद
फरीदाबाद (हप्र)
आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर नीलम चौक पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को दूध एवं गंगा जल से स्नान करवाया गया। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के निर्देशन में उन्होंने राजनीति का पाठ तो पढ़ा ही, साथ-साथ पाञ्चजन्य, राष्ट्रधर्म, दैनिक स्वदेश और वीर अर्जुन जैसे पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन का कार्य भी कुशलता पूर्वक किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन पं. मुकेश शास्त्री, भाजपा नेता सतेंद्र पांडेय, पंकज सिवाल, प्रवीण खत्री, सुशील सेतिया, डिम्पल खालसा, पंकज अरोड़ा, गजेन्द्र भड़ाना (गुड्डू), एडवोकेट जितेन्द्र चंदीला, ललित बैंसला, अभिषेक शर्मा एवं स्थानीय निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।