For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीयू के पूर्व प्रोफेसर साईबाबा का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को किया जायेगा दान

10:03 AM Oct 14, 2024 IST
डीयू के पूर्व प्रोफेसर साईबाबा का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को किया जायेगा दान
नयी दिल्ली में रविवार को दुर्गा पूजा समारोह के समापन पर आयोजित पूजा पंडाल में सिंदूर खेला में भाग लेती महिलाएं। -प्रेट्र
Advertisement

हैदराबाद, 13 अक्तूबर (एजेंसी)
दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जी.एन. साईबाबा के परिवार के सदस्यों ने रविवार को कहा कि साईबाबा की इच्छा के अनुसार उनका पार्थिव शरीर यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया जाएगा। परिजनों ने बताया कि पार्थिव शरीर 14 अक्तूबर को गांधी मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया जाएगा। माओवादियों से कथित संबंधों के एक मामले में महज सात महीने पहले बरी किए गए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के पूर्व प्रोफेसर साईबाबा का ऑपरेशन के बाद की समस्याओं के कारण शनिवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 58 वर्ष के थे। परिवार ने बताया कि निम्स के शवगृह में रखे गए साईबाबा के पार्थिव शरीर को 14 अक्तूबर को गन पार्क ले जाया जाएगा और वहां से उनके भाई के आवास पर ले जाया जाएगा तथा सार्वजनिक रूप से श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा। इसके बाद एक शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। साईबाबा पित्ताशय के संक्रमण से पीड़ित थे और दो सप्ताह पहले उनका ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद जटिलताएं पैदा हो गईं। साईबाबा की बेटी मंजीरा नेबताया, ‘यह (शरीर दान करना) हमेशा से उनकी (साईबाबा) इच्छा रही है। हमने पहले ही एलवी प्रसाद नेत्र संस्थान (हैदराबाद) को उनकी आंखें दान कर दी हैं और उनका पार्थिव शरीर भी कल दान कर दिया जाएगा। बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने माओवादियों से कथित संबंध मामले में साईबाबा एवं पांच अन्य को मार्च में बरी कर दिया था। अदालत ने उनकी आजीवन कारावास की सजा भी रद्द कर दी थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement