सुचान पैक्स के पूर्व डायरेक्टर का अपहरण, छोड़ा
सिरसा, 23 नवंबर (हप्र)
पैक्स के पूर्व डायरेक्टर का अपहरण कर राजस्थान में अलग-अलग जगह बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। पैक्स चुनाव के बाद डायरेक्टर को छोड़ दिया गया। इस मामले में अपहरण के आरोप में डिंग थाना पुलिस ने कंवरपुरा के आतिश कुमार और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डिंग पुलिस को दी शिकायत में सुचान पैक्स के पूर्व डायरेक्टर गांव शेरपुरा निवासी चंद्रभान ने कहा कि 13 नवंबर को पैक्स के प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव था। इससे पहले 8 नवंबर को शाम कंवरपुरा निवासी आतिश कुमार का फोन आया और मिलने की इच्छा जताई। चंद्रभान ने कहा कि मैं अपने घर से बाहर चौक पर आ गया। वहां आतिश कुमार अपने दोस्त के साथ गाड़ी में आया। उन्होंने मुझे गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि कुछ देर बाद उन्होंने चंद्रभान को शराब में कोई नशीली चीज पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसने खुद को राजस्थान के सुजानगढ़ में पाया। सुजानगढ़ में दो लोगों ने उसका मोबाइल छीनकर मुझे जबरदस्ती वहां बंधक बनाए रखा। चंद्रभान ने 10 नंबर को किसी तरह अपने दोस्त को फोन कर सारी बात बताई और किसी तरह वह वहां से भाग निकला। आरोपियों ने मेरा पीछा करके दोबारा पकड़ लिया और फिर ये लोग मुझे तारानगर लेकर गए, जहां होटल में बंधक बनाए रखा। उसे दो व्यक्तियों के पास मुन्शरी गांव में मुझे दो दिन बंद कर रखा। गांव निर्बाण में किसी खेत में बंधक बनाकर रखा। चंद्रभान ने बताया कि 13 नवम्बर की शाम तक उसे खेत में रखा गया। उसी दिन हमारे पैक्स के प्रधान व उपप्रधान का चुनाव होना था। आरोपियों द्वारा बंधक बनाए जाने की वजह से वह अपना वोट नहीं डाल पाया। पोलिंग होने के बाद आरोपियों ने 13 नवंबर की शाम को ही 4 बजे उसे बाजेकां मोड़ पर छोड़ दिया। आतिश कुमार अपनी गाड़ी लेकर आया और उसने मुझे घर छोड़ दिया।
‘आरोप राजनीतिक षडयंत्र, एसपी से मिलेंगे’
डायरेक्टर आतिश ने कहा कि वह भाजपा समर्थित है और सुचान पैक्स में पहली बार भाजपा का डायेक्टर बना है। पहले वहां इनेलो समर्थित डायरेक्टर बनता था। आरोप राजनीतिक षडयंत्र है और वे इस मामले को लेकर एसपी से मिलेंगे और पुलिस जांच में शामिल होंगे।