मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व डीजीपी अजित भाटोटिया का निधन, अंतिम संस्कार आज

11:25 AM Apr 01, 2024 IST

रेवाड़ी, 31 मार्च (हप्र)
रेवाड़ी के गांव डूंगरवास निवासी पूर्व पुलिस महानिदेशक अजित सिंह भाटोटिया का रविवार को निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। वे फिलहाल गुरुग्राम में रह रहे थे और पिछले काफी समय से बीमार थे। गांव के सरपंच विपिन ने बताया कि पूर्व डीजीपी भाटोटिया का अंतिम संस्कार सोमवार को गांव डूंगरवास में किया जाएगा।
विदित हो कि भाटोटिया दक्षिण हरियाणा के पहले ऐसे आईपीएस थे जो तत्कालीन मुख्यमंत्री बंसीलाल व ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में डीजीपी रहे। वे 1968 बैच के अधिकारी थे।
2005 में सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा, लेकिन कोई विशेष सफलता नहीं मिली। तत्पश्चात वे कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने इसे भी छोड़ दिया। 2014 में उन्होंने आप की सदस्यता ली। लेकिन यहां भी वे ज्यादा समय तक नहीं टिक पाये और पुन: कांग्रेस में शामिल हो गए।

Advertisement

Advertisement