मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने किया पदमजीत सहरावत के काव्य संग्रह ‘उड़ान’ का विमोचन

05:16 PM Jan 21, 2025 IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने पैशन को प्रोफेशन बना लेता है तो वहां संघर्ष का सवाल खत्म हो जाता है, क्योंकि पैशन में स्ट्रगल नहीं, अपनी इच्छा और खुशी होती है। उन्होंने कहा कि दूसरों को इंप्रेस करने के बजाय पहले खुद को पहचानना जरूरी है, तभी कामयाबी आपके पास आएगी।
कपिल देव नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में क्रिकेट कमेंटेटर और कवि पदमजीत सहरावत के काव्य संग्रह ‘उड़ान’ का विमोचन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पुस्तक में सहरावत की कुछ प्रेरणादायक कविताओं को संग्रहीत किया गया है। कपिल देव ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक क्रिकेटर से बड़ा चोर कोई नहीं होता, वह रन चुराता है। लेकिन उसकी चोरी भी सकारात्मक है और जीवन के प्रति ऐसा ही सकारात्मक दृष्टिकोण पदमजीत सहरावत की कविताओं में देखने को मिलता है। उन्होंने 'उड़ान' के माध्यम से जीवन जीने के नए, सुगम और प्रेरणादायक रास्ते दर्शाने का प्रयास किया है। अपने काव्य संग्रह की चर्चा करते हुए पदमजीत सहरावत ने कहा कि उन्होंने अपनी कविताओं के जरिये पाठकों को जीवन की विभिन्न परिस्थितियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देने का प्रयास किया है। पदमजीत सहरावत कवि और क्रिकेट कमेंटेटर के अलावा गायक, संगीतकार और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स, जैसे रणजी ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में भाग लिया है और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खेल चैनलों के लिए कमेंट्री भी की है। संगीत और मोटिवेशन का अद्भुत संगम उनके व्यक्तित्व की खासियत है। उनकी गायन शैली और प्रेरणादायक विचार लोगों को जीवन के कठिन समय में नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।
Advertisement

Advertisement