नेशनल फर्टिलाइजर्स के पूर्व सीएमडी पी एस ग्रेवाल का निधन
07:00 AM Nov 20, 2023 IST
लुधियाना, 19 नवंबर (निस)
वरिष्ठ अकाली नेता एवं पूर्व मंत्री महेशइंदर ग्रेवाल के बड़े भाई व नेशनल फर्टिलाइजर्स के पूर्व मुख्य प्रबंध निदेशक और पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व सदस्य पुष्पिंदर सिंह ग्रेवाल का आज सुबह निधन हो गया है । वह अपने पीछे पत्नी भूपिंदर कौर को छोड़ गये हैं। ग्रेवाल का अंतिम संस्कार 21 नवंबर को दोपहर यहां मॉडल टाउन एक्सटेंशन, स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सहित कई अन्य अकाली व अन्य दलों के नेताओं ने पी एस ग्रेवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
Advertisement
Advertisement