मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Former CM of Himachal Pradesh जयराम ठाकुर का आरोप, लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही सुक्खू सरकार

05:10 AM Dec 30, 2024 IST

शिमला, 29 दिसंबर (हप्र)
Former CM of Himachal Pradesh  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर संकट उत्पन्न कर रही है। उन्होंने कहा कि एनएचएम और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत दी जा रही नि:शुल्क दवाओं की आपूर्ति संकट में है, क्योंकि केंद्र द्वारा भुगतान किए जाने के बावजूद राज्य सरकार दवा सप्लायरों को पैसे नहीं दे रही है। इससे दवा सप्लायर 31 दिसंबर से दवाओं की आपूर्ति रोकने पर अड़ गए हैं। यदि दवा सप्लाई रुकी, तो अस्पतालों में इलाज करवा रहे मरीजों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement

Former CM of Himachal Pradesh  जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार की निष्क्रियता के कारण हिम केयर और आयुष्मान के बजट में भी रुकावट आई है, जिससे हार्ट ऑपरेशन जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार दवा सप्लायरों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है, जिससे अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में इलाज की स्थिति और भी खराब हो गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं, जैसे जांच सुविधाएं और डायलिसिस सेवाएं। इस बार भी दवाओं का भुगतान रोकने से प्रदेश के लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement
Advertisement