किराये के घर में रहेंगे पूर्व सीएम मनोहर लाल, सेक्टर-6 होगा नया ठिकाना
करनाल, 20 मार्च (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सेक्टर 6 में किराए के मकान में रहेंगे। पूर्व सीएम को लेकर हर जगह चर्चा है कि जो व्यक्ति साढ़े 9 साल प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हो और उसके पास रहने के लिए अपना घर तक नहीं।
करनाल की निवर्तमान मेयर रेणू बाला गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहे त्याग की मूर्ति मनोहर लाल के पास अपना कोई घर नहीं है, जो उनके पास गांव में पैतृक मकान था, उसे गांव में पुस्तकालय बनाने के लिए दान कर दिया है। जमीन समाज को दान कर दी। ऐसी त्याग की पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल में एक किराए के मकान में रहेंगे। ये दिखाता है कि पूर्व सीएम कितने ईमानदार हैं, उनके नेतृत्व में प्रदेश की जनता खुश रही, उनकी जनकल्याणकारी नीतियों को जनता याद कर रही हैं। उनके राजनीतिक विरोधी भी पूर्व सीएम मनोहर लाल की जनकल्याणकारी नीतियों की तारीफ करते हैं, यही उनकी नेक कमाई हैं। सरकार की नीतियों का फायदा सीधे तौर पर योग्य पात्र तक पहुंचा है। ये सब त्याग की मूर्ति मनोहर लाल की सोच की वजह से ही संभव हो पाया हैं। उन्होंने कहा कि पहले जो भी मुख्यमंत्री रहे हैं, वे कहां से कहां तक पहुंच गए जबकि पूर्व सीएम मनोहर लाल अपना एक मकान तक नहीं बना पाए। इसी ईमानदारी को देखते हुए घरौंडा में आयोजित जनसभा में हजारों की लोगों की भीड़ पूर्व सीएम को सुनने के लिए पहुंची। जनता ने मन बनाया है कि पूर्व सीएम व करनाल लोकसभा से प्रत्याशी मनोहर लाल को देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीताकर संसद में भेजेंगे। नए घर में गृह प्रवेश के समय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।