‘सराज दीपोत्सव’ के समापन समारोह में शामिल हुए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
मंडी, 3 नवंबर (निस)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग और जंजैहली क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। अपने प्रवास के दौरान वह आज ‘सराज दीपोत्सव’ के समापन समारोह में शामिल हुए।
उन्होंने मेला आयोजक समिति को मेला के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए अपने तमाम अनुभव साझा किए। थुनाग मेले से जुड़ी यादें साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेले मेल-मिलाप का साधन हैं। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है और हमारी सांस्कृतिक विरासत है। यह परंपरा और मजबूती के साथ हमेशा आगे बढ़ती रहनी चाहिए।
उन्होंने देव काला कामेश्वर जी समेत सभी देवी देवताओं से प्रदेशवासियों के कल्याण और सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अपने आला नेताओं से लेकर छोटे नेताओं भाषण और कांग्रेस का गारंटी पत्र पढ़कर मुख्यमंत्री यह जान गए होंगे कि उन्होंने एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। अब उन्हें अपनी कथनी और करनी का अंतर समझ में आ जाना चाहिए। उन्हें यह भी समझ में आ जाना चाहिए कि झूठ बोलकर ख़ुद को तसल्ली दी जा सकती है पूरे प्रदेश को नहीं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार विपक्ष पर सारा दोष मढ़कर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती है। लोकतंत्र में जवाबदेही सबसे बड़ी चीज है।