For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व सीएम हुड्डा ने पूर्व आईएएस दून की माता के निधन पर जताया शोक

08:47 AM Feb 25, 2025 IST
पूर्व सीएम हुड्डा ने पूर्व आईएएस दून की माता के निधन पर जताया शोक
भिवानी के गांव ढाणीमाहू में सोमवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पूर्व आईएएस आरएस दून की माता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 फरवरी (हप्र)
पूर्व आईएएस आरएस दून की माता वेदकौर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके गांव ढाणीमाहू स्थित पैतृक निवास पर जाकर दून परिवार काे सांत्वना दी। वेदकौर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व सीएम ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। पूर्व सीएम ने कहा कि पूर्व आईएएस आरएस दून की माता के निधन की दुखद खबर मिली। एक मां का जिंदगी से जाना जीवन की सबसे बड़ी न पूरी होने वाली कमी है। दुख की इस घड़ी में दून परिवार के प्रति वे अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में निवास दे। उन्होंने कहा कि वेदकौर धार्मिक और सामाजिक सोच की महिला थीं। उन्होंने हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद की व परिवार को एकजुट रखा। वेदकौर ने बेटों को संस्कारवान बनाया। ऐसी धार्मिक महिला के निधन से परिवार व समाज को क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

Advertisement

Advertisement
Advertisement