मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व सीएम चौटाला ने दिया 10वीं अंग्रेजी का पेपर

01:46 PM Aug 19, 2021 IST

सिरसा, 18 अगस्त (निस)

Advertisement

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला बुधवार को 10वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर देने के लिए सिरसा के आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। परीक्षा केंद्र में पहुंचने से पहले पत्रकारों ने पूर्व सीएम ओपी चौटाला से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कहा कि आई एम स्टूडेंट । ये कहते हुए 86 वर्षीय ओपी चौटाला पेपर देने चले गए। पूर्व सीएम ने शिक्षा विभाग से राइटर की मांग की थी, जिसे स्वीकार करते हुए विभाग ने उन्हें राइटर उपलब्ध करवाया। दो घंटे में परीक्षा देकर ओपी चौटाला परीक्षा केंद्र से रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करवाने के लिए नियमानुसार ओपी चौटाला को 10वीं में इंग्लिश पेपर में पास होना जरूरी है।

गौरतलब है कि ओम प्रकाश चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में 2013 से 2 जुलाई 2021 तक सजा भुगतने के दौरान ही तिहाड़ जेल में पढ़ाई करके 10वीं पास की थी। चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वीं पास की थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अंग्रेजीचौटालापूर्व