Former Chief Minister जलोड़ी जोत टनल से पर्यटन को मिलेगी नयी पहचान : जयराम ठाकुर
Former Chief Minister और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिले में प्रस्तावित जलोड़ी जोत टनल की अलाइनमेंट को केंद्र से मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस टनल से बंजार और आनी क्षेत्र सर्दियों में भी जिला मुख्यालय से जुड़ा रहेगा, जिससे पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। यह टनल 4.2 किमी लंबी होगी और इसकी लागत 1000 करोड़ रुपये होगी।
Former Chief Minister जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल श्रेय लेने में लगे हैं और पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों का उद्घाटन करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जलोड़ी जोत टनल के लिए पहले ही केंद्र से कई बार आग्रह किया गया था, और अब इसे रक्षा मंत्रालय की सामरिक आवश्यकता के तौर पर स्वीकार किया गया है। इस टनल से क्षेत्र के सड़क संपर्क में सुधार होगा, और सालभर यातायात संभव होगा। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी इस परियोजना के लिए जयराम ठाकुर और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।