मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व चैंपियन मर्रे यूएस ओपन के पहले दौर में बाहर, ओसाका की आसान जीत

06:14 PM Aug 31, 2021 IST
featuredImage featuredImage

न्यूयॉर्क, 31 अगस्त (एजेंसी)विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां 2012 के चैंपियन एंडी मर्रे दो बार बढ़त हासिल करने के बावजूद तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटसिपास से हारकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये, लेकिन महिला वर्ग में नाओमी ओसाका ने आसान जीत दर्ज की। मर्रे अपने कृत्रिम कूल्हे के बल नीचे भी गिरे और पसीने से तरबतर जूतों के कारण वह संतुलन भी नहीं बना पा रहे थे। इसके बावजूद उन्होंने जबर्दस्त जज्बा दिखाया, लेकिन यह तेज गर्मी और उमस के बीच आर्थर ऐस स्टेडियम में पांच घंटे तक चले मैच को जीतने के लिये पर्याप्त नहीं था। कोरोना वायरस के कारण 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों ने भी 34 वर्षीय मर्रे का हौसला बढ़ाया लेकिन यूनान के सिटसिपास ने आखिर में यह मुकाबला 2-6, 7-6 (7), 3-6, 6-3, 6-4 से जीतकर ब्रिटिश खिलाड़ी का वापसी का अभियान थाम दिया। मर्रे के अलावा 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच भी बाहर हो गये। वह फिलिप कोलश्राइबर के खिलाफ चोट के कारण पांचवें सेट में हट गये थे। इस तरह से पहले दिन के खेल के बाद पुरुष ड्रा में केवल एक खिलाड़ी ऐसा बचा है जिसके नाम पर ग्रैंडस्लैम खिताब है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विश्व में नंबर एक नोवाक जोकोविच हैं जो यहां कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने के उद्देश्य से आये हैं।जोकोविच की निगाह रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब रिकार्ड तोड़ने पर भी टिकी है।

Advertisement

मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन से हटने वाली दो बार की यूएस ओपन चैंपियन ओसाका ने चेक गणराज्य की मैरी बोजुकोवा को 6-4, 6-1 से हराकर सकारात्मक शुरुआत की। यह फ्रेंच ओपन से हटने के बाद उनका पहला ग्रैंडस्लैम है। महिला वर्ग में ही 2017 की चैंपियन सलोनी स्टीफन्स ने मैडिसन कीज को संघर्षपूर्ण मैच में 6-3, 1-6, 7-6 (7) से हराया। उनके अलावा पूर्व नंबर एक एंजेलिक कर्बर, सिमोना हालेप और गर्बाइन मुगुरूजा तथा 2020 की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका और 17 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही। दिन का अंतिम मैच मंगलवार के तड़के एक बजे तक खिंचा। इस मैच में दूसरे नंबर के दानिल मेदवेदेव ने रिचर्ड गास्केट को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
ओसाकाचैंपियनपूर्वमर्रे