पूर्व चैंपियन मर्रे पहले दौर में बाहर, ओसाका की आसान जीत
न्यूयॉर्क, 31 अगस्त (एजेंसी)
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां 2012 के चैंपियन एंडी मर्रे दो बार बढ़त हासिल करने के बावजूद तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटसिपास से हारकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये, लेकिन महिला वर्ग में नाओमी ओसाका ने आसान जीत दर्ज की। मर्रे अपने कृत्रिम कूल्हे के बल नीचे भी गिरे और पसीने से तरबतर जूतों के कारण वह संतुलन भी नहीं बना पा रहे थे। कोरोना वायरस के कारण 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों ने भी 34 वर्षीय मर्रे का हौसला बढ़ाया लेकिन यूनान के सिटसिपास ने आखिर में यह मुकाबला 2-6, 7-6 (7), 3-6, 6-3, 6-4 से जीतकर ब्रिटिश खिलाड़ी का वापसी का अभियान थाम दिया। मर्रे के अलावा 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच भी बाहर हो गये। वह फिलिप कोलश्राइबर के खिलाफ चोट के कारण पांचवें सेट में हट गये थे।
मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन से हटने वाली दो बार की यूएस ओपन चैंपियन ओसाका ने चेक गणराज्य की मैरी बोजुकोवा को 6-4, 6-1 से हराकर सकारात्मक शुरुआत की। महिला वर्ग में ही 2017 की चैंपियन सलोनी स्टीफन्स ने मैडिसन कीज को संघर्षपूर्ण मैच में 6-3, 1-6, 7-6 (7) से हराया। पूर्व नंबर एक एंजेलिक कर्बर, सिमोना हालेप और गर्बाइन मुगुरूजा, 2020 की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका और 17 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही। दिन का अंतिम मैच मंगलवार के तड़के एक बजे तक खिंचा। इस मैच में दूसरे नंबर के दानिल मेदवेदेव ने रिचर्ड गास्केट को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया। पुरुष वर्ग के ही एक अन्य मैच में राबर्टो बातिस्ता आगुट ने निक किर्गियोस को 6-3, 6-4, 6-0 से शिकस्त दी।
तूफानी सर्विस की मल्लिका बनी एलिसिया पार्क्स
अमेरिका की 20 वर्षीय एलिसिया पार्क्स भले ही पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी लेकिन अपनी तूफानी सर्विस के कारण वह यूएस ओपन की रिकार्ड पुस्तिका में अपना नाम दर्ज करा गयी। पार्क्स ने फ्लाशिंग मीडोज के कोर्ट नंबर 13 पर ओल्गा डानिलोविच के खिलाफ पहले दौर के मैच के दौरान 129 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सर्विस की। इस तरह से उन्होंने सबसे तेज सर्विस करने के वीनस विलियम्स के 14 साल पहले बनाये गये रिकार्ड की बराबरी की। डानिलोविच ने यह मैच 6-3, 7-5 से जीता।