मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुद्वारा साहिब में पूर्व कैबिनेट मंत्री को सम्मानित किया

10:32 AM Jun 16, 2025 IST
जगाधरी के विष्णु गार्डन स्थित गुरुद्वारा में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर को सम्मानित करते सिख समाज के लोग। -हप्र

जगाधरी, 15 जून (हप्र)
जगाधरी के विष्णु गार्डन स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिख समाज द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर को सम्मानित किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शिक्षा मंत्री रहते हुए पंजाबी विषय को स्कूलों में अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने के आदेश दिए थे, जिससे पूरे हरियाणा प्रदेश में सिख समाज में खुशी की लहर थी। स्कूलों में पंजाबी विषय को अनिवार्य विषय बनाने पर विष्णु गार्डन जगाधरी गुरुद्वारा साहिब में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को सम्मानित किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उपस्थित सभी सिख समाज के भाइयों का धन्यवाद किया।
इस दौरान सविंदर सिंह, सुरमुख सिंह, जसविंदर सिंह, कुलजीत सिंह, परदुमन सिंह लाड्डी, गुरुचरण सिंह, प्रद्युमन सिंह सहगल, मनविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, डाॅक्टर गोपाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, राहुल गढ़ी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement