सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी पूर्व भाजपा नेता कुलभूषण को मिली जमानत
गुरुग्राम,22 जून (हप्र)
जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और जिला बार के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज को आज अदालत जमानत दे दी है। पुलिस ने कल भारद्वाज को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस के पास आज अदालत में उनके खिलाफ सबूत नहीं थे।
अदालत के आदेशानुसार आज आरोपी कुल कुल भूषण भारद्वाज फिर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट आजाद सिंह की अदालत में पेश हुए। पुलिस भी उनके खिलाफ काफी पुरंदा लेकर आई थी लेकिन अदालत ने कहा कि यह सब सबूत पर्याप्त नहीं है और इनमें दम भी नहीं है। कल इसी अदालत ने गिरफ्तार कर ले जाए गए कुलभूषण भारद्वाज को मौके पर सबूत न देने पर पुलिस को झटका देते हुए अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था और फिर से पेश होने का आदेश दिया था। पुलिस को भी कहा था कि जो सबूत हो लेकर आ जाना।
गत 2 अप्रैल को जिला पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए भाजपा के पूर्व नेता कुलभूषण भारद्वाज पर रामनवमी के दिन मस्जिद के बाहर तलवार लहराने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशों के अंतर्गत एक एफ आई आर दर्ज की थी। आरोप गंभीर थे लेकिन अदालत में आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास सबूत नहीं मिले। कल की तुलना में अदालत में आज अधिवक्ताओं की संख्या ज्यादा थी। जो भारद्वाज के समर्थन में आए थे । बाहर भी विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे। अदालत में आरोपी कुलभूषण भारद्वाज ने खुद भी वकालत करते हुए कहा कि पुलिस यदि उन्हें दोषी मानती है तो फिर बाहर खड़े लोगों को क्यों नहीं पकड़ा। यह सब लोग उनके साथ थे।