For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Money Laundering Case: भूषण स्टील के पूर्व प्रवर्तक नीरज सिंघल को मिली जमानत

11:36 AM Sep 06, 2024 IST
money laundering case  भूषण स्टील के पूर्व प्रवर्तक नीरज सिंघल को मिली जमानत
Advertisement

दिल्ली, छह सितंबर (भाषा)

Advertisement

Money Laundering Case: सुप्रीम कोर्ट ने भूषण स्टील के पूर्व प्रवर्तक नीरज सिंघल को 46,000 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से उपजे मनी लांड्रिंग मामले में शुक्रवार को जमानत दी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि सिंघल 16 महीने से जेल में हैं और सुनवाई जल्द खत्म होने की संभावना नहीं है।

पीठ ने कहा, ‘अपीलकर्ता अपना पासपोर्ट जमा कराए और अदालत की अनुमति के बिना वह भारत नहीं छोड़ेगा। यदि कोई उल्लंघन होता है तो अभियोजन पक्ष के पास आदेश को वापस लेने का अनुरोध करने का विकल्प होगा।'

Advertisement

सिंघल ने दिल्ली हाई कोर्ट के आठ जनवरी के आदेश के खिलाफ अपील की है, जिसमें उनकी जमानत याचिका और मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। ईडी ने हाई कोर्ट में कहा था कि सिंघल सबसे बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी में शामिल थे जिसमें धनशोधन का अपराध भी है, और इससे 46,000 करोड़ रुपये से अधिक के सार्वजनिक धन की हानि हुई।

Advertisement
Tags :
Advertisement