For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान से 3 लाख की ठगी

07:13 AM Dec 19, 2024 IST
बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान से 3 लाख की ठगी
Advertisement

सिरसा, 18 दिसंबर (हप्र)
सिरसा बार एसोसिशन के पूर्व प्रधान गणेश सेठी एडवोकेट का चेक लगाकर लेनदार के अकाउंट से तीन लाख रुपये निकाल लिये गए। इन रुपयों की निकासी के संबंध में बैंक की तरफ से कोई मैसेज भी नहीं आया।
इस मामले में गणेश सेठी की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने सिटी थाना रोड स्थित पीएनबी शाखा तथा आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।
अधिवक्ता ने आरोप लगाए कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत से ही यह धोखाधड़ी हुई है। पुलिस को दी शिकायत में अधिवक्ता गणेश सेठी ने बताया कि उसका बैंक अकाउंट पीएनबी में है। उसने बीती 6 दिसंबर को सोनू शर्मा के खाते का एक चेक अपने अकाउंट में लगाया था, जोकि तीन लाख रुपये का था।
चेक के पीछे उसने अपने खाते की पूरी जानकारी व सोनू शर्मा के खाते की जानकारी लिखी थी। इसके साथ ही उसने अपनी पत्नी का भी एक चेक उसी समय तीन लाख का लगाया था, जोकि क्लीयर हो गया और उसके खाते में तीन लाख रुपये आ गए। परंतु उसके खाते में रुपये नहीं आए।
इसके बाद उसने 10 दिसंबर को बैंक में जाकर पता किया तो बैंक कर्मी ने उसे कहा कि कोई बात नहीं चेक मिल जाएगा। बाद में दोपहर के समय उसके पास राम अवतार नामक कर्मचारी का फोन आया कि आपका चेक नहीं मिल रहा, दूसरा चेक भेज दें। इसके बाद उसने सोनू शर्मा से दूसरा चेक लेकर 10 दिसंबर को दोबारा लगा दिया। 12 दिसंबर को सोनू शर्मा के पास चेक रिजेक्ट होने की जानकारी आई। इसके साथ ही यह भी पता चल गया कि उसने जो पहले तीन लाख रुपये का पहले चेक लगाया था, उसमें धोखाधड़ी करके रुपये निकाले गए हैं। दोनों चेकों का मैसेज सोनू शर्मा के पास नहीं आया। अधिवक्ता गणेश सेठी ने कहा कि इस मामले में पीएनबी और आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसने बैंक की सीसी कैमरों की रिकार्डिंग भी सेव रखने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement