मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अर्थराइज तस्वीर खींचने वाले पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स की विमान दुर्घटना में मौत

10:00 AM Jun 08, 2024 IST
Advertisement

सिएटल, आठ जून (एपी)

William Anders plane crash: सेवानिवृत्त मेजर जनरल एवं ‘अपोलो 8' के पूर्व अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स की शुक्रवार को एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। वह 90वर्ष के थे।

Advertisement

एंडर्स विमान को अकेले उड़ा रहे थे और विमान वाशिंगटन के सैन जुआन द्वीप के पास पानी में गिर गया। उनके बेटे और वायुसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रहे ग्रेग एंडर्स ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' से उनके निधन की पुष्टि की।

विलियम एंडर्स ने 1968 में प्रतिष्ठित "अर्थराइज" तस्वीर खींची थी। ‘अर्थराइज' पृथ्वी और चंद्रमा की सतह के एक हिस्से की तस्वीर है जो एंडर्स ने चंद्र की कक्षा से ली थी।

उनके बेटे ग्रेग एंडर्स ने कहा, "परिवार बहुत दुखी है। वह कुशल विमान चालक थे और हमें उनकी बहुत याद आएगी।" विलियम एंडर्स ने कहा था कि यह फोटो (अर्थराइज) अंतरिक्ष कार्यक्रम में उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।

एंडर्स द्वारा अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की पहली रंगीन तस्वीर आधुनिक इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तस्वीरों में से एक है, क्योंकि इसने इस गृह (पृथ्वी) के प्रति मनुष्य के नजरिए को बदल दिया।

Advertisement
Tags :
Astronautdeath in plane crashdeath of William AndersHindi NewsInternational newsWilliam Andersअंतरराष्ट्रीय समाचारअंतरिक्ष यात्रीविमान दुर्घटना में मौतविलियम एंडर्सविलियम एंडर्स की मौतहिंदी समाचार
Advertisement