मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह मिजोरम और भल्ला मणिपुर के राज्यपाल नियुक्त

05:00 AM Dec 25, 2024 IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (एजेंसी)
पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह मिजोरम के नए राज्यपाल होंगे, जबकि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार भेजा गया है।
मंगलवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार खान की जगह बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बयान में कहा गया है कि मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को दास की जगह ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उस तारीख से प्रभावी होंगी, जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे।

Advertisement

Advertisement