मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पूर्व सेनाध्यक्ष मलिक ने लिया अंगदान का संकल्प

06:58 AM Sep 10, 2024 IST
चंडीगढ़ पीजीआई में सोमवार को जनरल मलिक को अंगदान का संकल्प लेने पर स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -दैनिक ट्रिब्यून

चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक ने सोमवार को पीजीआई चंडीगढ़ में जागरूकता शिविर के दौरान अंगदान करने का संकल्प लिया। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में रोटो नॉर्थ द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जनरल मलिक ने सभी से आगे आने और अंग दान के उद्देश्य का समर्थन करने का आग्रह किया, जिससे जरूरतमंद लोगों को जीवन का उपहार मिल सके। पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने हमेशा हर संभव तरीके से अपने देश की सेवा करने में विश्वास किया है। उन्होंने कहा कि मेरे जाने के बाद भी मेरे अंग जीवन बचाने में मदद करें। खेल भारती चंडीगढ़ के सहयोग से नव्या भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) और स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (एसएपीटी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। जनरल मलिक की उपस्थिति में कई लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया। ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग से प्रो. सुचेत सचदेव और प्रो. हरिकृष्णन, ऑर्थोपेडिक्स से प्रो. हिमांशु भयाना और नव्या भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल सहित कई डॉक्टर शामिल हुए। शिविर में पीजीआईएमईआर की नर्सें, फिजियोथेरेपिस्ट, छात्र और कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement