न्यू यशोदा स्कूल के पूर्व प्रशासक इंजीनियर कृष्ण माथुर का निधन
07:07 AM Jan 26, 2025 IST
हिसार, 25 जनवरी (हप्र)
न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल के प्रशासक रहे एवं बीएचईएल के रिटायर्ड चीफ डायरेक्टर इंजीनियर कृष्ण माथुर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। इंजीनियर टर्बाइन मैन ऑफ इंडिया कृष्ण माथुर का शिक्षा के प्रति गहरा लगाव था और वे बच्चों की अच्छी शिक्षा व संस्कार देने के पक्षधर थे। उन्होंने बीएचईएल के चीफ डायरेक्टर के पद से सेवानिवृति के बाद न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल का कार्यभार संभाला और हिसार को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने में अपना योगदान दिया। वर्ष 1940 में हिसार के मोरी गेट में उनका जन्म हुआ।
Advertisement
Advertisement