मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंडियों तथा खरीद केंद्रों के लिए कमेटियों का गठन

11:18 AM Oct 14, 2024 IST

भिवानी, 13 अक्तूबर (हप्र)
खरीफ फसल की सुचारू रूप से खरीद को लेकर डीसी महावीर कौशिक ने जिले की सभी मंडियों व फसल खरीद केंद्रों पर कमेटियों का गठन किया है। अधिकारियों की ये कमेटी खरीफ फसल की सुचारू खरीद के साथ-साथ मेरी फसल मेरा ब्यौरा फसल पंजीकरण, खरीदी गई फसल के भुगतान व फसल खरीद से संबंधित समस्याओं का समाधान करेगी। उपायुक्त ने मंडी व खरीद केंद्र से संबंधित कमेटी के अध्यक्ष व संबंधित सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों की फसल खरीद के साथ-साथ उठान कार्य भी सुचारू रूप से करवाए। फसल खरीद के दौरान किसानों के समक्ष किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। भिवानी मंडी में एसडीएम महेश कुमार के नेतृत्व में ,लोहारू मंडी में डीडीपीओ आशीष मान के नेतृत्व में, तोशाम मंडी में एसडीएम अशवीर सिंह के नेतृत्व में, सिवानी मंडी में एसडीएम वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में, बवानी खेड़ा मंडी में डीआरओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में, जुई मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार के नेतृत्व में, बहल मंडी में बीडीपीओ सुमित कुमार बेनीवाल के नेतृत्व में, पाजू खरीद केंद्र में नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार के नेतृत्व में और ढिगावा खरीद केंद्र में तहसीलदार लोहारू नवनीत के नेतृत्व में कमेटियों का गठन किया गया है। इन कमेटियों में संबंधित मार्केट कमेटी के सचिव, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी तथा खरीद निरीक्षक शामिल किए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंडियों व खरीद केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। किसानों को नियमानुसार टोकन जारी करें। फसल खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement