माकपा की 17 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन
शिमला, 5 सितंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश माकपा की शिमला इकाई का दो दिवसीय 14वाँ जिला सम्मेलन सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में नई जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें संजय चौहान को सचिव, बाबूराम, जगमोहन ठाकुर, सत्यवान पुण्डीर, संदीप वर्मा, हेमराज, अजय दुल्टा, कुलदीप डोगरा, पूर्ण ठाकुर, मदन नेगी, रामलाल, विजय राजटा, देवकीनन्द, बालकराम, डॉ. रीना सिंह, अनिल ठाकुर को सदस्य चुना गया। एक स्थान रिक्त रखा गया है जिसे बाद में भरा जाएगा। सम्मेलन में जिला की 12 लोकल कमेटियों और लोकल ऑर्गेनाइजिंग कमेटियों के 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन में राजनीतिक और सांगठनिक स्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि पार्टी भाजपा की जन विरोधी आर्थिक नीतियों, साम्प्रदायिक एजेंडे, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले के विरुद्ध संघर्ष तेज करेगी। सम्मेलन में फलों एवं फसलों का उचित समर्थन मूल्य देने, कर्मचारियों के वेतन संशोधन, श्रम कानूनों के बदलाव के खिलाफ, नई शिक्षा नीति 2020 व शिक्षा के भगवाकरण के खिलाफ, दलित उत्पीड़न के खिलाफ प्रस्ताव सहित 6 प्रस्ताव पारित किए गए। समापन अवसर पर माकपा के विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि इस समय जनता जिस पीड़ा से गुज़र रही है और उसमें सरकार के खिलाफ गुस्सा और आक्रोश है ऐसे में माकपा का दायित्व है कि वह जनता के साथ खड़ी हो और उनकी लड़ाई में उनका साथ दे।