For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कूंर के भवन निर्माण की जल्द पूर्ण होगी औपचारिकताएं

08:01 AM Jul 07, 2025 IST
कूंर के भवन निर्माण की जल्द पूर्ण होगी औपचारिकताएं
कूंर गांव में स्थानीय महिलाओं की समस्याओं को सुनते उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया। -निस
Advertisement

चंबा, 6 जुलाई (निस)
प्रदेश सरकार लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित बना रही है। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को भरमौर विधानसभा क्षेत्र के गांव कूंर में क्षेत्र वासियों की जन समस्याएं सुनने के अवसर पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कूंर के भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ की धन राशि व्यय की जाएगी जो उपलब्ध करवा दी गई है तथा शीघ्र ही स्कूल भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उप-मुख्य सचेतक पठानिया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास वहां को जोड़ने वाली सड़क सुविधाओं पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि छतराड़ी से कूंर को जोड़ने वाले 5 किलोमीटर लंबे संपर्क सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को अच्छी सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवई-4 के तहत क्षेत्र के गलथन से महासू तक साढ़े चार किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण के लिए 7 करोड़ की डीपीआर तैयार कर अनुमोदन के लिए केंद्र सरकार को प्रेषित की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार कूंर के लिए अतिरिक्त मिनी बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों को आवागमन के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर सदस्य निदेशक मण्डल एचआटीसी सुरजीत भरमौरी, एडीएम कुलवीर सिंह राणा, सलाहकार उप मुख्य सचेतक विनय कुमार, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड मनोज कुमार, जल शक्ति मनोज, लोक निर्माण भगवान दास, साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement