सत्ता की मलाई के लिए भूले राजपूत बिरादरी को : ठाकुर पूरन सिंह
कलायत, 9 सितंबर (निस)
किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि कोई ऐसी पार्टी नहीं है जिसने राजपूत के बगैर देश में राज किया हो। उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर से ऐतराज नहीं है, उन्हें ऐतराज राजपूत समाज के उन जयचंदों से है जो सत्ता की मलाई के लिए बिरादरी को भूल चुके हैं। हमने राजनाथ सिंह, वीके सिंह, अनुराग ठाकुर, नरेंद्र तोमर के लिए क्या नहीं किया, लेकिन यह सब नेता आज मौन हैं। महापुरुषों के मान-सम्मान के लिए राजपूत समाज के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाजपा से इस्तीफा दिया, हम उनका धन्यवाद करते हैं।
ठाकुर पूरन सिंह शनिवार को सम्राट मिहिर भोज प्रकरण मामले में राजपूत समाज द्वारा कलायत में दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंचे थे।
ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि सरकार को सब पता है कि जिसने हमारे समाज की नजरअंदाजी की है, वह सत्ता में कभी नहीं रह पायी। आज जो लोग भाजपा को छोडक़र आए हैं, उनका हम हमेशा सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के मान-सम्मान के लिए 18 अक्तूबर को कैथल में महाकुंभ होगा, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से राजपूत समाज के लोग एकत्रित होंगे। उन्होंने 18 अक्तूबर को कैथल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
ठाकुर पूरन सिंह के साथ धरना स्थल पर यूपी व अन्य राज्यों से करीब दो दर्जन लोग पहुंचे थे।