मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वन मंत्री ने नर्सरी, नेचर कैंप व त्रिफला वाटिका का किया दौरा

08:16 AM Jun 28, 2025 IST
पंचकूला में वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन करते मंत्री राव नरबीर सिंह । -निस

पंचकूला/मोरनी, 27 जून (हप्र/निस)
वन एवं पर्यावरण और उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को आगामी पौधारोपण अभियान के मद्देनजर पंचकूला में स्थित वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया और अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधे लगवाने व उनकी देखभाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नेचर कैंप का भी दौरा किया और त्रिफला वाटिका में जाकर वहां की व्यवस्थाएं भी देखीं। वन विभाग की नर्सरी का दौरा करते हुए वन मंत्री ने 2 वर्ष पूर्व लगाए गए पौधों को भी देखा। नर्सरी का दौरा करने के पश्चात वन मंत्री ने थापली स्थित नेचर कैप में जाकर वहां स्थापित नेचरोपैथी सेंटर की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान मंत्री को बताया गया कि पंचकूला जिला में स्थित वन विभाग की नर्सरियों में इस वर्ष पौधा रोपण के लिए 20 लाख पौधे तैयार किए गए है। इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक विनित गर्ग, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, रेंज फोरेस्ट ऑफिसर पंचकूला मनीर गुप्ता सहित वन विभाग के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement