मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वन मंत्री ने गुरुग्राम में किया 9 व्यायामशालाओं का शिलान्यास

09:29 AM Jun 22, 2024 IST
गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुक्रवार को जिले को मिलीं व्यायामशालाओं का शिलान्यास करते पर्यावरण मंत्री संजय सिंह। -हप्र

गुरुग्राम, 21 जून (हप्र)
गुरुग्राम में योग-स्वयं और समाज के लिए थीम के साथ 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार गरिमामयी ढंग से मनाया गया। जिला प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव व खेल मंत्री संजय सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ योग दिवस कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से डीसी निशांत कुमार यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसीपी दीपक गहलावत, एडीसी हितेष कुमार मीणा, हरेरा सचिव अनु, एसडीएम गुरुग्राम रविंद्र कुमार सहित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव ने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं के साथ मिलकर योगासन किए और योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में योग को बढ़ावा देने हेतु हरियाणा योग आयोग का गठन किया गया है और राज्य सरकार योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के गांवों में व्यायामशालाएं खोले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आज गुरुग्राम जिला में 9 व्यायामशाला का शिलान्यास किया गया है।

Advertisement

Advertisement