For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एनटीसी हाई स्कूल में मनाया गया वन महाेत्सव

07:13 AM Aug 10, 2024 IST
एनटीसी हाई स्कूल में मनाया गया वन महाेत्सव
एनटीसी में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वन महोत्सव मनाते राजपुरा रोटरी प्राइम के सदस्य। -निस
Advertisement

राजपुरा, 9 अगस्त (निस)
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3090 के रोटरी क्लब राजपुरा प्राइम ने अध्यक्ष 2024-25 रोटेरियन विमल जैन के नेतृत्व में वन महाेत्सव मिशन 2024 की श्रृंखला में गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीसी हाई ब्रांच में पौधे लगाए गये। इस मौके पर रोटरी प्राइम की ओर से स्कूल प्रिंसिपल जसबीर कौर बराड़ को भी विशेष अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। इस परियोजना के तहत अध्यक्ष विमल जैन और सचिव ललित कुमार ने समूह के सदस्यों से एनटीसी हाई ब्रांच को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर पौधे दान करने की अपील की। इस मौके पर प्रोजेक्ट इंचार्ज रोटेरियन डॉ. संदीप सिक्का, जितेन सचदेवा क्लब के पीआरओ, राजिंदर सिंह चानी, इंचार्ज रेनू वर्मा, अध्यापक सुच्चा सिंह, एनसीसी ऑफिसर दीपक कुमार, करियर गाइडेंस ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार ने भी मीटिंग को संबोधित किया। रोटरी क्लब राजपुरा प्राइम के चेयरमैन संजीव मित्तल ने कहा कि एनटीसी हाई ब्रांच को रोटरी प्राइम द्वारा अपनाने की योजना बनाई गई है और भविष्य में स्कूल और छात्रों के कल्याण के लिए विशेष परियोजनाएं तैयार की जाएंगी। इस अवसर पर राजेश नंदा, सुदेश अरोड़ा, अजय अग्रवाल, राजीव मल्होत्रा, सुभाष अग्रवाल, जसवीर कौर चानी, अमृत कौर, अलीशा चौधरी, किरणदीप कौर, रणजोध सिंह, दलजीत कौर, विक्रमजीत सिंह, अनुपम शर्मा, बलजीत कौर, पुनिता वालिया, विद्यी, परमिंदर कौर, सुल्तान, मौनिका जोड़ा, रिपुजीत कौर, बलजीत सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×