मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध निर्माण पर 28 लोगों को दिया वन विभाग ने नोटिस

01:41 PM Aug 28, 2021 IST

गुरुग्राम, 27 अगस्त (हप्र)

Advertisement

अरावली हिल्स की जमीन पर कब्जा और अवैध तरीके से किए गए निर्माणों को लेकर वन विभाग ने अब गैरतपुर बांस गांव के निवासियों को नोटिस दिए हैं। गांव के 28 लोगों को नोटिस जारी कर 7 दिन में कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ, सोहना में वन विभाग के नोटिसों के खिलाफ एक बैठक रविवार को बुलाई गई है। जिन स्थानों पर अरावली हिल्स की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण किए गए हैं उन्हें हटाने के लिए नोटिस देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में अरावली की तलहटी में बसे गांव गैरतपुर बांस के 28 लोगों को अवैध कब्जा 7 दिन में हटाकर पहले की स्थिति बहाल करने के लिए कहा गया है। विभाग की ओर से जारी नोटिस में चेतावनी दी गई है कि स्वयं कब्जा नहीं हटाने की स्थिति में वन विभाग इस पर कार्रवाई करेगा। रेंज आॅफिसर अनिल कुमार के अनुसार, नोटिस अवधि पूरी होने पर विभाग कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। वहीं, सोहना क्षेत्र में 500 से अधिक मकानों पर वन विभाग की लटकी तलवार के मामले को लेकर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें मकानों को बचाने के लिए आंदोलन की अगली रणनीति को लेकर चर्चा होगी। इस कार्य में व्यापार मंडल ने भी समर्थन का ऐलान किया है।

कमेटी के सदस्य व व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज राघव ने बताया कि अब कमेटी मकानों के बचाव में ढाल बनकर काम करेगी। कमेटी सर्वसम्मति से फैसला लेकर राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट तक जाने की योजना बना रही है। इसके बारे में विस्तार से चर्चा रविवार को आयोजित बैठक में की जाएगी। कांग्रेस नेता सतबीर पहलवान का कहना है कि मकानों को किसी भी सूरत में गिरने नहीं दिया जाएगा। जिन काॅलोनियों को नोटिस दिए गए हैं उनकी लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘लोगोंनिर्माणनोटिस,विभाग